बोइंग व्हिसलब्लोअर जोशुआ डीन (Joshua Dean) का पिछले हफ्ते निधन हो गया. उन्होंने बोइंग 737 मैक्स (Boeing 737 MAX) प्लेन की मैन्यूफैक्चरिंग खामियों का खुलासा किया था. द गार्डियन के मुताबिक वह दूसरे बोइंग व्हिसलब्लोअर हैं जिनकी इस साल मौत हुई है.
सिएटल टाइम्स के अनुसार, सांस लेने में दिक्कत के बाद डीन को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई. उन्हें निमोनिया और गंभीर इनफेक्शन हो गया. निधन से पहले वह करीब दो सप्ताह तक अस्पताल में भर्ती रहे.