चुनाव-प्रचार के बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने आर्टिकल 370 को लेकर एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर बाहरी लोगों से आजादी चाहते हैं तो उन्हें वोट दें.
उमर अब्दुल्ला का बीजेपी पर हमला
उमर अब्दुल्ला ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि 2018 के बाद जम्मू-कश्मीर में कोई राजनीतिक रूप से निर्वाचित सरकार नहीं है, हमारी जमीनों को 370 को निरस्त करके बिक्री के लिए रखा गया है. रेलवे, सड़कों और कारखानों के नाम पर जमीनें ली जा रही हैं और लोगों को उनकी जमीनों से बेदखल किया जा रहा है.
उमर अब्दुल्ला ने जनता से की ये अपील
नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने लोगों से कहा कि अगर वे बाहरी लोगों से आजादी चाहते हैं तो नेशनल कॉन्फ्रेंस को वोट दें. हमारे ठेकेदार बाहरी हैं, उनके मजदूर बाहरी हैं, यहां तक कि हमारी सड़कों पर टोल वसूलने वाले भी बाहरी हैं और हमारे युवाओं को जो दिया जा रहा है, वह केवल शराब और ड्रग्स है.