Thursday, September 19, 2024
spot_img
ब्रेकिंग

पांचवें चरण के लिए यूपी की 14 सीटों पर वोटिंग शुरू :लोकसभा चुनाव २०२४

लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में आज सोमवार (20 मई) को उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. इस चरण में सबसे हॉट सीट, लखनऊ अमेठी और रायबरेली की सीट हैं,

फैजाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार लल्लू सिंह ने अपना वोट डाला है. इस सीट पर समाजवादी पार्टी से अवधेश प्रसाद उम्मीदवार हैं.

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, “मैंने मतदान कर दिया है. मैं सभी मतदाताओं से अपील करती हूं कि मतदान जरूर करें. मैं सभी राजनीतिक दलों से कहना चाहती हूं कि उनको जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता देनी चाहिए.

यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने वोटिंग के बीच सोशल मीडिया लिखा- मतदान आपका लोकतांत्रिक अधिकार ही नहीं अपितु कर्तव्य भी है. मताधिकार के प्रति जागरूक बने और अपने मत का प्रयोग अवश्य करें. पांचवें चरण का यह मतदान देश की उन्नति के लिए, आर्थिक प्रगति के लिए एवं विकसित भारत बनाने के लिए है. समस्त मतदाता पूरी प्रतिबद्धता के साथ अधिक से अधिक संख्या में मतदान प्रक्रिया में अपनी भागीदारी अवश्य सुनिश्चित करें.

पांचवें चरण की वोटिंग के बीच समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘पहले मतदान, फ़िर जलपान. आज लोकतंत्र के महापर्व का पांचवा चरण है. सभी सम्मानित मतदाता भाइयों-बहनों से निवेदन है कि अधिक से अधिक मतदान कर लोकतंत्र के इस उत्सव को सफल बनाएं

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “लोकसभा चुनाव के पहले चार चरण अद्भुत रहे हैं. बीजेपी के नजरिए से देखें तो हम 270 से ज्यादा सीटें जीत चुके हैं. चुनाव के पांचवें चरण में, मुझे विशेषकर रायबरेली सहित यूपी की 14 सीटों पर भाजपा के लिए एकतरफा समर्थन दिख रहा है. मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें. यह चुनाव ऐतिहासिक है

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles