नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में मैच देखने के दौरान बालीवुड अभिनेता शाहरुख़ खान की अचानक हुई तबियत ख़राब,मिली जानकारी के अनुसार उन्हें डिस्चार्ज नहीं मिला है, डिस्चार्ज की ख़बर ग़लत, हाल जानने पहुंचीं गौरी खान,शाहरुख ख़ान डीहाइड्रेशन के चलते अहमदाबाद के अस्पताल में एडमिट हैं. उन्हें अब तक अस्पताल से छुट्टी नहीं मिली है. ऐसे में पत्नी गौरी खान उनका हाल जानने अस्पताल पहुंची हैं.
कई मीडिया हाउस ने रिपोर्ट की है कि किंग खान को अस्पातल से डिस्चार्ज कर दिया गया है, लेकिन अहमदाबाद स्थित एबीपी न्यूज़ के संवाददाताओं का कहना है कि किंग खान को अब तक अस्पताल से छुट्टी नहीं मिली है.
शाहरुख खान का हाल जानने के लिए लोगों का तांता लग गाया है. इस बीच पत्नी गौरी खान भी उनका हाल जानने अस्पताल पहुंची हैं. बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला भी पति जय मेहता के साथ किंग खान से मिलने अस्पताल पहुंची हैं. अभिनेत्री शाहरुख खान से मिलकर लौट चली हैं.
आपको बता दें कि शाहरुख खान को अहमदाबाद के केडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान की गर्मी की वजह से तबीयत खराब हुई थी. शाहरुख खान को दोपहर 1 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था.मंगलवार को केकेआर-एसआरएच के बीच क्वालीफायर मैच खेला गया था. ऐसे में शाहरुख़ खान अपनी टीम केकेआर को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंचे थे. उन्हें बेटे अबराम और बेटी सुहाना खान के साथ टीम को चीयर-अप करते देखा गया था. इसके बाद एक्टर के डीहाइड्रेशन की चपेट में आने की खबर आई जिसके चलते उन्हें अस्पताल में दाखिल होना पड़ा.