वाराणसी पहुंचे पप्पू यादव, शेयर किया ये Video, अखिलेश यादव और राहुल गांधी के साथ आयेंगे नजर?
पूर्णिया से लोकसभा चुनाव प्रत्याशी पप्पू यादव वाराणसी पहुंचें हैं. वाराणस पहुंचने के बाद उन्होंने एक वीडियो शेयर कर बीजेपी पर जुबानी हमला बोला
उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मंगलवार को बड़ा सियासी जमघट लगने वाला है. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व् अध्यक्ष और वायनाड सांसद राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रैली करेंगे. इस बीच बिहार में पूर्णिया से लोकसभा चुनाव लड़ने वाले पप्पू यादव वाराणसी पहुंच गए हैं.
वाराणसी पहुंचे पर पप्पू यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक वीडियो शेयर किया. उन्होंने लिखा कि मैं बनारस पहुंच गया हूं. स्टेशन के बाहर लोग ज़मीन पर खुले आसमान के नीचे सो रहे हैं. प्रधानमंत्री के क्षेत्र में यही विकास है. इस बार बनारस अपने बेटे के साथ है और खुलकर बाय बाय मोदी बोल रहा है.
वाराणसी में राहुल और अखिलेश की रैली
बता दें राहुल और अखिलेश, वाराणसी में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार अजय राय के पक्ष में जनसभा करेंगे. वाराणसी में दोनों नेता राय के पक्ष में परिवर्तन संकल्प सभा करेंगे. इससे पहले प्रियंका गांधी वाड्रा और सपा नेता डिंपल यादव ने रोड शो किया था.
वाराणसी सबसे हॉट सीट है क्योंकि इस सीट पर पीएम नरेंद्र मोदी चुनावी मैदान में हैं. वहीं कांग्रेस ने इस सीट से यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को चुनावी मैदान में उतारा है. इसके साथ ही बसपा ने इस सीट से अतहर जमाल लारी को टिकट दिया है. पीएम मोदी इस सीट से बीजेपी के तीसरी बार उम्मीदवार हैं. वाराणसी लोकसभा सीट पर सातवें चरण में 1 जून को वोटिंग होगी.