Sunday, October 13, 2024
spot_img
ब्रेकिंग

रेल IRCTC की वेबसाइट हैक कर 4.25 करोड़ की धोखाधड़ी,मुंबई विजिलेंस ने किया भंडाफोड़

मुंबई विजिलेंस और सूरत पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए IRCTC की वेबसाइट हैक कर 4.25 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस को आरोपी के पास से 6 लैपटॉप, कैश काउंट करने की मशीन, 5 फोन, 10 डेविट और क्रेडिट कार्ड, प्रिंटर, गदर और नेक्स सॉफ्टवेयर की 973 आईडी मिली है.

इस पूरे नेटवर्क के किंगपिन को पकड़ने के लिए पहले पुख्‍ता जानकारी जुटाई गई और दलाल के ऑफिस पर छापा मारा गया.
इस पूरे नेटवर्क के किंगपिन को पकड़ने के लिए पहले पुख्‍ता जानकारी जुटाई गई और दलाल के ऑफिस पर छापा मारा गया.

पश्चिमी रेलवे को कई दिनों से दलालों द्वारा अवैध रूप से टिकट बुक कर महंगे दामों पर बेचने की सूचना यात्रियों से ही मिली थी.

छापा पड़ा उस समय भी 56 तत्‍काल टिकट बुक हो चुकी थी.मिनटों नहीं सेकेंडों में टिकट बुक करने का किया तगडा इंतजाम.पिछले एक महीने में ही 600 टिकट बुक कर चुका था दलाल.

रेलवे टिकटों की हमेशा ही मारामारी रहती है. यही वजह है कि दलाल कंफर्म टिकट पाने को खूब जोड़-तोड़ करते हैं और किसी न किसी तरह से टिकटें अवैध तरीके से हासिल कर लेते हैं. आम यात्री टिकट नहीं ले पाता और मजबूरीवश उसे दलालों से महंगे दाम पर टिकट लेनी पड़ती है. दलाल रेलवे टिकट हासिल करने को कितने एडवांस हो चुके हैं, इसकी बानगी गुजरात के सूरत में देखने को मिली है. शहर के पॉश इलाके में चल एक दलाल के ऑफिस पर रेलवे सतर्कता विभाग ने जब छापा मारा तो अधिकारी वहां मौजूद सेटअप को देखकर हैरान रह गए. रेलवे टिकटों की तुरंत बुकिंग के लिए दलाल ने हर वो इंतजाम कर रखा था, जो जरूरी है.

रेलवे सतर्कता विभाग ने राजेश मित्‍तल नामक दलाल के साथ कई और लोगों को पकड़ा है. राजेश ने सूरत के पॉश इलाके सिटी लाइट में अपना ऑफिस बनाया हुआ है. यह दलाल अवैध सॉफ्टवेयर से आईआरसीटीसी के सिस्‍टम में सेंध लगा तथा 975 आईआरसीटीसी आईडीज के सहारे अब तक 4.50 करोड़ रुपये मूल्‍य की टिकट बुक करके बेच चुका था. बताया जा रहा है कि एक पीएनआर पर यह दलाल 700 रुपये तक एक्‍सट्रा वसूलता था. जिस समय इसके ऑफिस पर छापा पड़ा उस समय तत्‍काल टिकट बुकिंग शुरू ही हुई थी.

 अवैध सॉफ्टवेयर से लगाई आईआरसीटीसी सिस्‍टम में सेंध

टिकटों की बुकिंग के लिए राजेश ने हाईटेक सिस्‍टम स्‍थापित कर रखा था. उसके ऑफिस में हाईस्‍पीड इंटरनेट के पांच कनेक्‍शन थे. इनकी स्‍पीड 150 Mbps है. इंटरनेट स्‍पीड में कोई फ्लूक्‍चुएशन न हों, इसके लिए अलग-अलग राउटर थे और सभी कनेक्‍शन के आईपी एड्रेस भी अलग-अलग थे. आईआरसीटीसी की थर्ड पार्टी पेमेंट गेटवे के सिक्युरिटी फायरवॉल को हैक करने के लिए राजेश ने दो सॉफ्टवेयर का इस्‍तेमाल कर रहा था. इन अवैध सॉफ्टवेयर के ज़रिए आईआरसीटीसी वेबसाइट के थर्ड पार्टी पेमेंट गेटवे सिक्युरिटी प्रॉटक्शन फ़ायरवॉल को गच्‍चा देकर सिर्फ एक क्लिक पर टिकट बुक हो जाती है. पिछले एक महीने में ही इन अवैध सॉफ्टवेयर की मदद से करीब 600 टिकट बुक की गई

ऐसे चला पता
पश्चिमी रेलवे को कई दिनों से दलालों द्वारा अवैध रूप से टिकट बुक कर महंगे दामों पर बेचने की सूचना यात्रियों से ही मिली थी. चेकिंग के दौरान कई ऐसे मामले सामने आए जहां यात्री यह नहीं बता पाए कि टिकट कहां से और कैसे बुक किए गए थे. इसके बाद रेलवे सतर्कता विभाग ने जांच शुरू की. छोटे दलालों के जरिए जानकारी जुटाई गई. इस पूरे नेटवर्क के किंगपिन को पकड़ने के लिए पहले पुख्‍ता जानकारी जुटाई गई और फिर राजेश मित्‍तल के ऑफिस पर छापा मारा गया.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles