मुंबई में टाइम्स टॉवर बिल्डिंग में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की कईं गाड़ियां,दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने में कामयाबी पाई.
परेल वेस्ट में टाइम्स टॉवर 7 मंजिला कमर्शियल बिल्डिंग है. बीएमसी के अनुसार लोअर परेल के कमला मिल परिसर में स्थित टाइम्स टॉवर में सुबह साढ़े 6 बजे के करीब आग लगी थी. दमकलकर्मियों ने बताया कि आग नियंत्रण में है, लेकिन तार और एसी में लगी आग लगने के कारण अभी भी काफी धुआं है. धुआं कम होने के बाद तलाश और बचाव कार्य शुरू किया जाएगा. फिलहाल अंदर कोई फंसा नहीं है. आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी.
कमला मिल कंपाउंड के रेस्टोरेंट में आग से गई थी 14 जान
बता दें कि इससे पहले 29 दिसंबर 2017 में कमला मिल कंपाउंड के एक रेस्टोरेंट में भी आग लग थी. इस हादसे में 14 लोगों की मौत हुई थी. इसके अलावा करीब 19 लोग झुलस भी गए थे, जिन्हें सायन और केईएम के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कमला मिल्स एक कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स है. इसमें लगभग 34 रेस्टोरेंट, बार और कई कंपनियों के दफ्तर भी हैं.
कमला मिल्स कंपाउंड के मोजोज बार एंड रेस्टोरेंट में यह आग लगी थी. कुछ ही मिन्टों में आग ने पूरे रेस्टोरेंट को चपेट में ले लिया था. मरने वालों में अधिकतर महिलाएं शामिल थीं. वे रेस्टोरेंट की छत पर पार्टी में शामिल होने के लिए गई थी. वहां एक जन्मदिन की पार्टी चल रही थी. इस हादसे में ज्यादातर लोगों की मौत दम घुटने से हुई थी.