मुंबई की धकधक लोकल रेल पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को लाखों मुंबईवासियों की जीवन रेखा लोकल ट्रेन से यात्रा की और यात्रियों से बातचीत की। हालचाल जाना और वह दोपहर 2:34 बजे दक्षिण मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर ट्रेन में चढ़े और अपनी 27 किलोमीटर लंबी यात्रा के बाद 3:18 बजे भांडुप स्टेशन पर आखिरकार उतरे.
रेलवे अधिकारियों ने कहा, एक पुरस्कार समारोह के लिए मुंबई पहुंचे केंद्रीय मंत्री अंबरनाथ जाने वाली लोकल ट्रेन के द्वितीय श्रेणी कोच में चढ़े थे। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि अश्विनी वैष्णव गणेश उत्सव के अवसर पर शहर में एक गणेश मंडल का भी दौरा कर रहे हैं। मध्य रेलवे के महाप्रबंधक धर्म वीर मीना और अन्य वरिष्ठ अधिकारी ट्रेन यात्रा के दौरान वैष्णव के साथ थे। अधिकारियों ने बताया कि वैष्णव ने दो अतिरिक्त रेलवे लाइनों के निरीक्षण के लिए फरवरी 2022 में ठाणे और दिवा स्टेशनों के बीच एक लोकल ट्रेन से यात्रा की थी और उस यात्रा के दौरान सड़क किनारे एक भोजनालय में वड़ा पाव खाया था।