गोविंदा के पैर में लगी गोली,बुलेट घुसने के बाद शरीर घायल चल रहा है उपचार!
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को गोली लगने की खबर सामने आई है. दरअसल यह मिस फायर का मामला है जिसमें बंदूक चेक करने के दौरान अचानक गोली लग गई जिससे गोविंद घायल हो गए.
लेकिन अगर गोली किसी व्यक्ति को लग जाए और उसे समय पर इलाज ना मिले तो जान जा सकती है. किसी भी व्यक्ति का शरीर गोली लगने पर बुरी तरह घायल हो जाता है क्योंकि बेहद तेज गति और प्रेशर से शरीर को जख्मी कर डालती है. डॉक्टर कहते हैं कि गोली शरीर को कितनी बुरी तरह घायल करती है ये इस बात पर डिपेंड करता है कि गोली किस अंग पर लगी है. चलिए जानते हैं कि अगर शरीर के किसी अंग में गोली लग जाए तो क्या होता है
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक गोली लगने व्यक्ति की जान ज्यादा खून बहने और उसके बारूद से हुए इंफेक्शन से होती है. जब गोली शरीर को चीरकर शरीर में घुसती है तो वो शरीर को कई अंगों, कोशिकाओं,टिश्यूज और ब्लड वैसल्स को नुकसान पहुंचाती है. अगर ये नुकसान बड़ा हो तो व्यक्ति की मौत दस मिनट के भीतर हो सकती है.नॉन वाइटल अंग जैसे हाथ, पैर, जांघ आदि पर गोली लगने पर मौत की संभावना कम होती है. इस दौरान गोली ब्लड वैसल्स, मसल्स और टिश्यू को नुकसान पहुंचाती है जिसका इलाज संभव है. लेकिन दूसरी तरफ अगर गोली वाइटल ऑर्गन जैसे पेट में लगे तो इससे व्यक्ति की मौत हो सकती है. पेट में गोली लगने पर किडनी, लीवर, दिल तक जाने वाली ब्लड वैसल्स के डैमेज होने पर व्यक्ति की कुछ देर मे मौत हो सकती है. इसके साथ साथ अगर दिमाग यानी सिर में गोली लगे तो व्यक्ति कुछ ही सेकंड में जान भी सकती है!
दिमाग के साथ साथ दिल में लगी गोली भी कुछ ही मिनटों में व्यक्ति की जान ले सकती है. गोली जिस अंग पर लगी है, उसकी शरीर में अहमियत और गोली लगने के बाद ब्लड लॉस किसी भी व्यक्ति की मेडिकल सिचुएशन को तय करता है. गोली लगने के बाद उसके बारूद का जहर धीरे धीरे शरीर में फैलता है. गोली अगर किसी महत्वपूर्ण ऑर्गन में नहीं लगी है तो कुछ घंटों में इलाज मिलने पर व्यक्ति की जान बच सकती है. लेकिन अगर गोली लगने के बाद खून रोकना बंद ना हो तो नॉन वाइटल अंग में लगी गोली भी जानलेवा बन सकती है.