Saturday, November 9, 2024
spot_img
ब्रेकिंग

२०२४ चुनावी दंगल,विधानसभा चुनाव तारीख का आगाज: महाराष्ट्र

चुनावी दंगल में राजनीती के पहलवानों ने कसा कमर,विधानसभा चुनाव तारीख का आगाज ,जानें कब होगा वोटिंग और नतीजे?

 महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की ओर से तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. यहां विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है.

महाराष्ट्र में कुल 9.63 करोड़ वोटर्स

राजीव कुमार ने कहा कि महाराष्ट्र में कुल 9 करोड़ 63 लाख वोटर्स हैं. इसमें 4.97 करोड़ पुरुष, 4.66 करोड़ महिला और 1.85 करोड़ युवा वोटर्स हैं. पहली बार 20.93 लाख वोटर्स मतदान करेंगे. 85 साल की उम्र से अधिक के मतदाता घर से वोट डाल पाएंगे.

100186 पोलिंग स्टेशन

100186 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. हर जिले में कंट्रोल रूम बनाया जाएगा. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि चुनाव में सभी वोटर्स की भागीदारी जरूरी है, इसलिए वोट करेंगे. उन्होंने सभी उम्मीदवारों से अपील की कि नियमों का पालन करें. महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है. एससी के लिए 29 सीटें आरक्षित हैं. वहीं, एसटी के लिए 25 सीटें रिजर्व हैं.

 अहम पार्टियाँ की सूचि में कौन-कौन?

महाराष्ट्र में अभी महायुति की सरकार है. इसमें बीजेपी, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, अजित पवार गुट की एनसीपी शामिल है. वहीं, विपक्ष में महाविकास अघाड़ी का गठबंधन है. इसमें उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी (एसपी) शामिल है. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) है. समाजवादी पार्टी और AIMIM भी चुनाव लड़ती है

नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख- 29 अक्टूबर 

22 अक्टूबर को चुनाव का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. 29 अक्टूबर तक नॉमिनेशन फाइल करने की आखिरी तारीख होगी. 4 नवंबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले पाएंगे.

साल 2019 के विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर एक ही फेज में वोटिंग हुई थीं. इस दौरान बीजेपी और शिवसेना को स्पष्ट बहुमत मिला था लेकिन कलह के चलते शिवसेना ने NDA गठबंधन से नाता तोड़ दिया था. शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई थी. जिसमें उद्धव ठाकरे सीएम बने थे.

बाद में शिवसेना दो गुटों में बंट गई. साल 2022 में एकनाथ शिंदे ने 40 विधायकों के साथ बीजेपी से मिलकर सरकार का गठन किया. एकनाथ शिंदे राज्य के नए सीएम बने. इसके बाद एनसीपी भी दो गुटों में बंट गई. साल 2023 में अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी भी बीजेपी और शिंदे की महायुति सरकार में शामिल हो गई.

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles