Thursday, March 27, 2025
spot_img
ब्रेकिंग

खुशखबरी:दीपावली पर अब शुगर मरीज भी खा सकेंगे मिठाई

अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी का तोहफा
अजमेर डेयरी के अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी तथा प्रबंध संचालक के.सी. मीना द्वारा शनिवार को शुगर फ्री मिठाई लॉन्च की गई। इस शुद्ध मावे की मिठाई का अब मधुमेह के रोगी भी इस्तेमाल कर सकेंगे। डेयरी की बनी इस शुगर फ्री मिठाई को अजमेर के साथ जयपुर, नागौर सहित अन्य जिलों ने भी सप्लाई किया जा रहा है।


अजमेर डेयरी के अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी ने कहा कि पशुपालन, मत्स्य एवं गोपालन विभाग के शासन सचिव समित शर्मा द्वारा मधुमेह के रोगियों को शुगर फ्री मिठाई उपलब्ध कराने का लक्ष्य सहकारिता क्षेत्र में दिया गया था। इसे अजमेर डेयरी द्वारा स्वीकार किया गया। शनिवार को शुगर फ्री मिठाई लॉन्च करने के साथ ही अजमेर डेयरी सहकारिता क्षेत्रा में ऐसा करने वाली प्रथम कॉपरेटिव बन गई है। यह शुगर फ्री मावा बरफी पूर्व के उत्पादों की तरह ही उच्च गुणवत्ता वाली है।
इसके बाजार में आने से दीपावली के त्यौहार के साथ-साथ आगे भी प्रतिदिन मधुमेह के रोगी इस मिठाई का उपयोग कर सकेंगे। इसमें मिठास के लिए शक्कर का इस्तेमाल नहीं किया गया हैं। इस कारण इसका उपयोग शुगर के मरिजों के साथ-साथ सामान्य व्यक्ति भी कर सकते है। व्यक्ति अपने मधुमेह से पीड़ित रिश्तेदारों एवं परिजनों को उपहार में यह मिठाई भी दे सकते हैं।
खाद्य पदार्थ उच्च गुणवत्ता वाले व शुद्ध-डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने कहा कि वर्तमान में बाजार में मिलावटी तथा निम्न गुणवत्ता के खाद्य पदार्थ बेचे जा रहे हैं। इनकी रोकथाम के लिए विभागीय दलों द्वारा लगातार कार्रवाई भी की जा रही है। अजमेर डेयरी के पूर्व में 56 दुग्ध उत्पाद बाजार में उपलब्ध थे। अब शुगर फ्री मिठाई का विपणन आरम्भ होने से इनकी संख्या 57 हो गई है। अजमेर डेयरी के समस्त उत्पाद कडे़ मानकों पर खरे उतरने के पश्चात ही बिक्री के लिए जारी किए जाते है। इससे ये खाद्य पदार्थ उच्च गुणवत्ता वाले शुद्ध है। चौधरी ने कहा कि दीपावली पर सस्ते के लालच में मिलावट सामग्री खरीदने तथा उपयोग लेने से बचना चाहिए। दीपावली की पूजा शुद्ध और सात्विक भावना के साथ-साथ शुद्ध और सात्विक सामग्री से भी करनी चाहिए। प्रसाद के लिए अजमेर डेयरी की मिठाइयां सर्वोत्तम है। ये पौष्टिक तथा स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होती हैं। इन्हीं का अधिकतम उपयोग करना चाहिए।
इस बार खरीद मूल्य नहीं की जाएगी कमी- डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने कहा कि अजमेर डेयरी हमेशा से पशुपालकों एवं उपभोक्ताओं के हित में कार्य करती रही है। इसमें दूध बेचने पर पशुपालक को मुख्यमंत्री दुग्ध स्वावलम्बन योजना का लाभ मिलता है। सर्दियों में दूध की आवक बढ़ने तथा मांग कम होने से सामान्यतः दूध के खरीद मूल्य में कमी की जाती है। अजमेर डेयरी द्वारा पशुपालकों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने के लिए इस बार खरीद मूल्य को यथावत रखा जाएगा। इस संबंध में निर्णय साधारण सभा में लिया जाएगा। इस कारण अजमेर डेयरी पर 20 करोड़ के लगभग अतिरिक्त वित्तीय भार पडे़गा।
यह रहेगा मिठाई का मूल्य- अजमेर डेयरी के प्रबंध संचायक के.सी. मीना ने कहा कि अजमेर डेयरी द्वारा उत्पादित शुगर फ्री मिठाई में शक्कर अथवा चीनी के स्थान पर माल्टिटोल नामक शुगर रिप्लेसमेण्ट काम में लिया गया है। यह स्वाद में मीठा होने के साथ ही मधुमेह के रोगियों के लिए नुकसानदायक नहीं होता है। यह शुगर फ्री बर्फी अभी 250 तथा 500 ग्राम की पैंकिंग में उपलब्ध है। इसका आधा किलो का मूल्य 250 रूपए तथा एक पाव का मूल्य 130 रूपए रखा गया है। शुगर फ्री मिठाई समस्त सरस दुग्ध स्टोर्स पर उपलब्ध है। भविष्य में यह हमेशा इन स्थानों पर उपलब्ध रहेगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles