8 दिसम्बर को होने वाले श्री झूलेलाल सामूहिक कन्यादान समारोह की तैयारी जोरों पर
अजमेर 13 नवम्बर। स्वामी हिरदाराम जी के प्रेरणा से ताराचंद हंुदलदास खानचंदानी सेवा संस्था, श्री अमरापुर सेवा घर, सिंधी समाज महासमिति, सांई बाबा मंदिर अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में अप्रवासी भारतीय सुरेश रामनानी, श्री रामचन्द गुलाबानी, महेश तेजवानी व भामाशाहों के सहयोग से 08 दिसम्बर को सांई बाबा मंदिर में आयोजित होने वाले श्री झूलेलाल सामूहिक कन्यादान समारोह का निमंत्रण ढोल धमाकों के साथ बुधवार को आगरा गेट स्थित गणेश मंदिर से प्रांरभ कर श्री झूलेलाल मंदिर, सांई बाबा मंदिर व पुष्करराज स्थित स्वामी हिरदारामजी की कुटिया व आश्रम पर कार्ड, मिष्ठान देकर निमंत्रित कर कार्य को सफल बनाने के लिए आर्शीवाद मांगा गया।
आगरा गेट स्थित प्राचीन गणेश मंदिर के पंडित घनश्याम आचार्य जी ने कहा कि समाज द्वारा किए जाने वाले सामूहिक कन्यादान समारोह पुण्य का कार्य है, श्री गणेश जी महाराज इनको हर कार्य को साक्षात रहकर पूर्ण करेंगे।
पुष्कर स्थित श्री शांतानंद उदासीन आश्रम के महंत हनुमान राम जी ने कहा कि हमारे गुरू स्वामी हिरदाराम जी कहते थे कि पराई कन्या का विवाह कराने पर आपके परिवार में सुख व शांति का विस्तार होता है। इस सेवा कार्य में जुड़े सभी सेवाधारियों को नेक काम करने की शक्ति प्रदान करें। इन्होने स्वामी जी की आश्रम में स्थित समाधी स्थल पर जो प्रार्थना की है वह सफल होगी।
स्वामी हिरदाराम जी की कुटिया में डॉ. कन्हैया लाल मोरियानी जी व समस्त गुरु भाइयों ने स्वामी जी प्रतिमा व चरण पादुकाओं के समक्ष अरदास कर सामूहिक कन्यादान को पूर्ण करने की आशीर्वाद मांगा। दिल्ली गेट स्थित झूलेलाल धाम में इष्टदेव श्री झूलेलाल की प्रतिमा के समक्ष व अजय नगर के नेहरू नगर स्थित सांई बाबा मंदिर में पंडित विनोद द्वारा पूजा अर्चना कर निमंत्रण प्रस्तुत किया गया और आर्शीवाद मांगा गया। पुष्कर के महंत राममुनी, महंत हनुमानराम जी को भी आमंत्रित किया गया।
इस अवसर पर आयोजन संयोजक कंवल प्रकाश किशनानी, सहसंयोजक हरीचन्दनानी, शंकर बदलानी, प्रेम केवलरमानी, ओम प्रकाश हिरानन्दानी, दिशा किशनानी, दीपक साधवानी, रमेश टिलवानी, ईश्वर भम्भानी, रमेश मेंघानी, हरकिशन टेकचन्दानी, राजेन्द्र जयसिंघानी, दिलीप भूरानी, कोमल लालवानी सहित समारोह से जुड़े सदस्य उपस्थित रहे