अजमेर डेयरी सदर रामचन्द्र चौधरी द्वारा पुष्कर मेले में आयोजित पशु प्रर्दशनी का अवलोकन
अजमेर डेयरी सदर रामचन्द्र चौधरी द्वारा पुष्कर मेले में आयोजित पशु प्रर्दशनी का कल 15 नवम्बर पूर्णिमा के अवसर पर अवलोकन किया।
इस दौरान भारत में प्रसिद्ध अनमोल पाडे को स्वयं ने देखकर उसके मालिक से समस्त जानकारियां प्राप्त की गई। पाडे की कीमत 23 करोड़ रूपये लग चुकी है।
उसमें प्रमुख विशेषता यह है की इसकी माँ के 25 लीटर प्रतिदिन दूध होता है तथा इसकी बछडियो के 22 लीटर प्रतिदिन दूध हो रहा है।
अजमेर जिले के पशुपालको के हितो के लिए पाडा मालिक से सीमन डोज लेने के लिए चर्चा की तब उन्होंने अवगत कराया की बडी मात्रा में सीमन डोज लेने पर संघ से 300 की बजाय 150 रूपये प्रति यूनिट की दर पर दे दिया जाएगा।
तत्पश्चात् अध्यक्ष महोदय ने यह निर्णय लिया की संघ के संचालक मण्डल की एक सब कमेटी पाडे मालिक के गांव में भेजकर वस्तु स्थिति जानकारी प्राप्त कर सभी तथ्य सही होने पर अगले संचालक मण्डल की बैठक में सीमन डोज खरीद कर जिले में मांग के अनुसार पशुपालको को यह डोज उपलब्ध करवाई जाएगी। ज्ञात रहे की गायो में उन्नत नस्ल सुधार हेतु सेक्स सोर्टेड सीमन गत एक वर्ष से उपलब्ध करवाया जा रहा है एवं अब उतराखण्ड़ से सेक्स सोर्टेड सीमन मंगवाकर वितरण किया जा रहा है, पूर्व में यह सीमन मेहसाणा डेयरी गुजरात से मंगवाया जा रहा था उसके परिणाम संतोषजनक नहीं पाये जाने पर अब उत्तराखण्ड का उच्च क्वालिटी का सीमन दिया जा रहा है। तत्पश्चात श्री जगतपिता ब्रह्मा मन्दिर के दर्शन करे, अमन चैन और खुशहाली की प्रार्थना की एवं आर्शीवाद प्राप्त किया।