बिलासपुर के पावरलिफ्टिंग के खिलाड़ियों ने 12 पदको के साथ शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने शौर्य का प्रदर्शन दिखाया…
छत्तीसगढ़ प्रदेश पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन एवं गौरेला-पेंड्रा- मरवाही जिला पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में 9 वी छ.ग. राज्य स्तरीय सब-जूनियर , जूनियर, सीनियर ,मास्टर (बालक-बालिका)( महिला-पुरुष) पावरलिफ्टिंग, डेडलिफ्ट एवं ओपन बेंच प्रेस अनईक्यूप्ड प्रतियोगिता का आयोजन अग्रसेन भवन अमरपुर रोड पेंड्रा में आयोजित किया गया था.
जिसमें बिलासपुर ग्रामीण से कुमारी मेघा भगत 3 स्वर्ण पदक , जयेश पंजवानी 1 स्वर्ण पदक, प्रियांशु मानिकपुरी 1 स्वर्ण पदक , हिमांशु मानिकपुरी 1 स्वर्ण पदक , वीरेंद्र सांवरा 1 रजत पदक 1कांस्य पदक , श्रीवर्धन श्रीवास्तव 1 कांस्य पदक 2 स्वर्ण पदक , उत्तम कुमार साहू 1 कांस्य पदक कुल 12 पदक जिसमें 8 स्वर्ण पदक , 1 रजत पदक ,3 कांस्य प्राप्त हुए हैं.
बिलासपुर ग्रामीण के सर्टिफाइड कोच एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी
उत्तम कुमार साहू ने अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की है.उत्तम साहू को एसोसिएशन में बेहतर कार्य करने पर शाल , श्रीफल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.यह सभी खिलाड़ी सुब्रतो क्लासिक की राष्ट्रीय प्रतियोगिता पावरलिफ्टिंग एवं ओपन बेंच प्रेस अनईक्यूप्ड की प्रतियोगिता 18 जनवरी से 22 जनवरी 2025 दल्ली राजहरा के लिए चयनित हो चुके हैं. आशाएं और उम्मीदें हैं कि खिलाड़ी यहां भी बेहतर प्रदर्शन कर अपने राज्य का सम्मान बढ़ाएंगे. इस प्रतियोगिता में आई.पी.एफ. के अध्यक्ष श्री सत्यप्रकाश मसीह शहीद विनोद चौबे अवार्डी, छ.ग. राज्य के सचिव श्री तेजा सिंह साहू शहीद राजीव पांडे अवार्डी,संरक्षक श्री हरीनाथ वीर हनुमान सिंह अवार्डी छ.ग.शासन, पूर्व विधायक के. के.ध्रुव , राहुल सारथी ,निसार अहमद खान, अशोक साहू ,ललित साहू ,चंद्रशेखर साहू एवं आयोजक मोनू गोस्वामी ने खिलाड़ियों को भविष्य में बेहतर प्रदर्शन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.