बेंगलुरुः कर्नाटक में हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है, जहां मनुष्यों में नहीं बल्कि मच्छरों में जीका वायरस पाया गया है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. दरअसल, कुछ महीने पहले राज्य स्तर पर एक अभियान चलाया गया था, जिसके अंतर्गत जलाश्यों के सैंपल लिए गए थे. इन जलाश्यों में पाए जाने वाले मच्छरों में जीका वायरस की पुष्टि होने से हड़कंप मच गया है. हालांकि राज्य सरकार ने लोगों से अपील की है कि घबराने की बात नहीं है. क्योंकि अभी तक किसी मानव में ये वायरस नहीं पाया गया है.
चिक्काबल्लापुरा के तलकायालाबेट्टा गांव में मच्छरों के सैंपल जीका वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है. ये सैंपल अगस्त में बेंगलुरु से लगभग 60 किमी दूर तलकायालाबेट्टा क्षेत्र से एकत्र किए गए थे. मामले से परिचित अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि एहतियात के तौर पर, क्षेत्र में बुखार के मामलों का व्यापक विश्लेषण चल रहा है.
हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक स्वास्थ्य अधिकारियों ने तेज बुखार वाले व्यक्तियों के ब्लड सैंपल को टेस्टिंग के लिए एनआईवी भेजा है. अगस्त के अंत में चिक्काबल्लापुरा में छह अलग-अलग जल निकायों की सैंपल की जांच की थी, जिसमें जीका वायरस की पुष्टि हुई थी. जीका वायरस शुरू में एडीज एजिप्टी मच्छरों में पाया गया था. स्वास्थ्य विभाग ने हालांकि स्पष्ट किया कि हालांकि तालाकायालाबेट्टा के मच्छरों के सैंपल में जीका वायरस पाया गया है, लेकिन मनुष्यों में अब तक कोई मामला सामने नहीं आया है.