Thursday, September 19, 2024
spot_img
ब्रेकिंग

ओलंपिक में क्रिकेट का पहला गोल्ड मेडल किसने जीता? कितनी टीमों को मिला मौका, क्या भारत उतरा था?

नई दिल्ली. क्रिकेट की ओलंपिक गेम्स में वापसी हो गई है. सोमवार को इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने मुंबई में हुई बैठक के बाद क्रिकेट को गेम्स में शामिल करने का ऐलान कर दिया. क्रिकेट की 128 साल बाद ओलंपिक में वापसी हो रही है. लेकिन आपको पता है क्रिकेट का पहला गोल्ड किस टीम ने जीता. क्या भारत इसमें उतरा था, तो आइए आपको बताते हैं. क्रिकेट के मुकाबले 2028 लॉस एंजिलिस ओलंपिक में दिखेंगे. पहली और एकमात्र बार क्रिकेट को 1900 पेरिस ओलंपिक में शामिल किया गया था. तब 2 टीमें इसमें शामिल हुई थीं और 2 दिन चले एकमात्र मुकाबले के बाद ब्रिटेन को गोल्ड मेडल जबकि फ्रांस को सिल्वर मिला था. 2028 ओलंपिक में क्रिकेट टी20 फॉर्मेट के आधार पर खेला जा सकता है. इस पर फैसला इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी करेगा.

1900 ओलंपिक में हुए क्रिकेट के एकमात्र मुकाबले की बात करें, तो ब्रिटेन की टीम पहले खेलते हुए पहली पारी में सिर्फ 117 रन बना सकी. जवाब में फ्रांस की टीम पहली पारी में सिर्फ 78 रन पर सिमट गई. इस तरह से ब्रिटेन को 39 रन की बढ़त मिली. दूसरे दिन 20 अगस्त 1900 को ब्रिटेन ने दूसरी पारी 5 विकेट पर 145 रन बनाकर घोषित कर दी. इस तरह से फ्रांस को 185 रन का लक्ष्य मिला. जवाब में फ्रांस की टीम सिर्फ 26 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. ब्रिटेन को 158 रन से जीत मिली और उसने गोल्ड पर कब्जा कर लिया. यानी किसी भी पारी में 200 रन का स्कोर नहीं बना.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles