नई दिल्ली. Amazon ने अपने ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल की शुरुआत प्राइम मेंबर्स के लिए 7 अक्टूबर से की थी. बाद में 8 अक्टूबर से सेल को सभी के लिए ओपन किया गया था. अब ये सेल अपने अंतिम चरण में है. सेल की समाप्ति 10 नवंबर को होगी. सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्निचर, होम अप्लायंस और फैशन आइटम्स जैसे ढेरों प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. अगर आप सेल का फायदा उठाकर बजट में कोई नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो हम आपको यहां कुछ बेस्ट डील्स की लिस्ट बताने जा रहे हैं.
ग्राहकों को यहां सेल में फोन्स पर फ्लैट डिस्काउंट के अलावा एक्स्ट्रा बैंक ऑफर्स का भी फायदा उठा सकते हैं. ICICI बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड EMI ऑप्शन्स का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स 6,500 रुपये तक 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट का फायदा उठा सकेंगे. इसी तरह के कई और बैंकों पर भी ग्राहकों को सेल के दौरान ऑफर्स दिए जा रहे हैं.